अगर आप अपने दोस्तों, परिवारजनों और सगे सम्बन्धियों को होली की शुभकामनाएं सबसे पहले देना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही साइट पर आये हैं यहाँ आपको
जैसे ढेर सारी होली की शायरी मिलेंगी जिन्हें आप आसानी से अपने प्रियजनों के साथ शेयर करके होली की शुभकामनायें दे सकते हैं।
मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली
रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”
लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!
Holi Aayi..
Satrangi Rango ki bauchar laayi,
Dher Saari mithai aur
mitha mitha Pyar laayi,
Aap ki zindagi ho mithe Pyar aur Khusiyon se bhari.
HAPPY HOLI
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए…
Holi Romantic Shayari
ना ज़ुबान से,
ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से,
ना पोस्ट से,
ना ईमेल से,
इस बार होली मुबारक हो,
डायरेक्ट,
;+””+.+””+;
+ दिलसे +
“+. .+”
“+”
हैप्पी होली!
हम कदम पर मिलें खुशियां
ना हो दुःखों से कभी सामना
जिंदगी के हर मुकाम में सफल हों आप
हमारी ओर से होली की शुभकामना
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार
रंग ना छुटे रंग का
ये रंग है ख़ुशी और उमंग का
होली मनाएं प्रेम से
साथ छूटे ना अपनों के संग का
दिलों को मिलाने का मौसम आया है
खुशियां बढ़ाने का मौसम आया है
ये त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में नहाने का मौसम आया है
Holi SMS IN Hindi Shayari
बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holi
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ ready Holi is coming soon
WISHING U A VERY HAPPY HOLI…
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”
Holi Funny Shayari For Whatsapp Status
Hi,
मैंने यह msg आपको ✨ दिवाली 💣 की बधाई देने के लिये किया है…😊
आज इस आजादी के शुभ अवसर पर😯
हमें ये राखी का त्योंहार अच्छे से मनाना चाहिए और😳
घरों में दिपक लगा कर
होली खेलनी चाहिये….😀
क्युंकि आज ही के दिन गांधीजी ने रावण को मारकर
महाभारत का युद्ध जीता था 🤪 और
अमेरिका को आजाद कराया था…😜
इसलिए एक बार फिर से आपको
जनम दिन की बहुत बहुत शुभकामनायें…🤣🤣
इश्वर आपको भांग में भीगे हुए इस msg को झेलने की शक्ति प्रदान करें,🙄
आखिर में….
Happy Holi
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी
पड़ौसन 😍 के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..😳
वरना😥
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल 🔴 लाल 👋 सकती है…
जनहित में जारी…☺☺😂😂
हमें उम्मीद है कि आपको ये हैप्पी होली शायरी 2020 पसन्द आ रहीं होंगी दिल को छू जाने वाली इन हैप्पी होली शायरी को अपने व्हाट्सअप स्टेटस में लगाकर अपने सभी परिजनों को साझा करके उन्हें भी होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment