रक्षा बंधन शायरी 2020 | राखी शायरी हिंदी
![]() |
Happy Raksha Bandhan Shayari Image |
बहन के हाथ में प्यारे भाई का हाथ हैं,
मेरी प्यारी बहना मेरे पास कुछ खास हैं
तेरी रक्षा के खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हर दम तेरे साथ हैं ….!!!
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
राखी शायरी
डेट पर 👩🎨 बुलाया मिलने को तो हाय र फूटी 😩 किस्मत !!
वो राखी ➰ बांधकर चली गई !!
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हज़ार किलो की मेरी बहना है😀😀😋
राखी शायरी हिंदी
जान से प्यारा है भाई मेरा
लोग कहते हैं खुशियाँ ही सब होती हैं दुनिया में
मेरे लिए तो ज़िन्दगी से भी अनमोल हैं भाई मेरा
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
अलग भी है, निराला भी है,
नाराजगी भी है प्यार भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा हैं
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
राखी शायरी हिंदी में
ना मां 👸 की फटकार से !!
ना 🤗 जूतों की बोछार से !!
तुम्हारे जैसे लोग सुधरेंगे रक्षा ➰ बंधन के त्योहार से !!
ये जमाना भले ही भुला दे हमें
अपने दिल दूर न करना
इस त्यौहार के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद जरुर करना
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
रक्षाबंधन की शायरी
ये रिश्ता दौलत का नहीं ,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
एक ➰ राखी उनके 🤔 लिए भी रख देना थाली में !!
बलिदान 😩 दिया जिन्होंने 🌍 भारत की रखवाली में !!
Raksha Bandhan Full Form
र = 🌹रक्षा करना बहन की ज़िन्दगी भर 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना प्यारी बहन को 🌹
बं = 🌹 बन्धनों से दूर करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना कभी बहन को 🌹
रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी
बहनों को भाइयो का प्यार मुबारक हो,
ऐसे ही खुश रहे हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सभी राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
दिल को 💕 दिल से राह होती है !!
बहना 👸 को भाई की परवाह होती है !!
पैसों को जोड़ दिया ➰ राखी को लोगो ने !!
सच तो ये है मगर 👸 बहना को भाई 👲 के प्यार की ही चाह होती है !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!
Rakhsa Bandhan Par Shayari In Hindi
तो चलिए इस रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर भाई बहन के लिए आपसी सम्बन्धो को बढ़ावा देने के लिए Raksha Bandhan Shayari शेयर करते है जिन्हें आप भी एक भाई होकर अपने बहन के लिए शेयर कर सकते है और एक बहन भी अपने भाई के लिए इसे शेयर कर सकते है तो चलिए अब Raksha Bandhan Shayari | Raksha Bandhan Best Hindi Shayari | Raksha Bandhan Latest Shayari | Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2020 | Happy Raksha Bandhan Shayari | Sms, Rakhi Status 2020 | 15th August 2020 Rakhi Shayari Greetings From Brother Sister in Hindi | Raksha Bandhan Shayari Status | Raksha Bandhan Shayari wishes | Raksha Bandhan Shayari | Rakhi Shayari शेयर करते है
![]() |
Happy Raksha Bandhan Shayari |
ये भाई बहन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
रेशम के धागों में बंधा
भाई बहन का प्यार हैं.
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
सिर्फ राखी नहीं, अपना प्यार बांध रही हूं
तुम कितने अनमोल हो मेरे लिए
इस रक्षासूत्र के जरिए बतला रही हूं
सिर्फ राखी नहीं, अपना विश्वास बांध रही हूं
रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी
खूब मिला माता पिता का प्यार !
इन्ही पलो को याद दिलाने
आया ये रक्षा बंधन का त्यौहार !!
Happy RakshaBandhan
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
आज प्यार में डूब जाते हैं
पूरा दिन एक दूसरे के नाम कर जाते है
ये रक्षाबंधन त्यौहार ही ऐसा है
हर भाई बहन एक दूसरे की अहमियत समझाते हैं
रक्षा बंधन शायरी फोटो
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों का पावन डोर
भैया, इस रक्षा बंधन
मुझे ये उपहार देना
हमारे मां-बाप का कभी
कभी ना तिरस्कार करना
मैं यहां ससुराल में खुश रहूंगी
तुम भी भाभी संग खुश रहना
रक्षा बंधन फोटो शायरी डाउनलोड
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हजार
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षा बंधन की शायरी फोटो
जिसके सर पे भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मानना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
हैप्पी रक्षा बंधन की शायरी
रख लिया है गुल्लक तोड़ कर
सिक्कों से एक गुड़िया सजाई है
इस राखी मैनें तेरे लिए तेरी पसंद की चुड़ियां लायी है।
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।
रक्षा बंधन Message
सदा हर गम हर मुश्किल दूर हो
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे
जीवन में ना हम कभी एक दूसरे से दूर हो..!!
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
No comments:
Post a Comment