Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi 2020
![]() |
Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi |
जैसे रहता है आसमान सदा सितारों से भरा।
मेरी बहन का घर रहे हमेशा खुशियों से भरा।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.!
Raksha Bandhan Wishes For Brother In Hindi
![]() |
Happy Raksha Bandhan 2020 |
साथ देना और साथ निभाना चाहे कैसा भी हो दौर।
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Raksha Bandhan Shayari With Image
![]() |
Happy Raksha Bandhan Wishes 2020 |
राखी ➰ कर देती है सभी गीले 🤗 सिकवे दूर !!
इतनी तागतवर होती है ➰ कच्चे धागे की पावन डोर !!
बहन तुम्हारे लिए भेज रहा हूं आशीर्वाद और लाउंगा गिफ्ट हजार।
रहे हमेशा सलामत मेरी बहना और बहना का प्यार।
Rakhi ➰ Kar Deti Hai Sabhi Gile 🤗 Sikwe Dur !!
Itni Tagatwar Hoti Hai ➰ Kacche Dhage Ki Pawan Dor !!
भाई-बहनों के लिए खास है साल 2020 में राखी का त्योहार
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे, करेंगे कोरोना पर जोरदार प्रहार।
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
![]() |
Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi |
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.!
बहन का #Pyaar💝 किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता !
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का #Pyaar💝 कभी कम नहीं होता !!
रक्षाबंधन की हार्धिक बधाई
किसी की 💔 जख्म पर चाहत से पट्टी 👸 कौन बांधेगा !!
अगर 👩🎨 बहन नहीं होगी तो राखी 🤔 कौन बांधेगा !!
Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi
![]() |
Raksha Bandhan 2020 Images |
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का #Pyaar💝…
Raksha Bandhan💝 Mubarak ho Didi!
Kisi Ki 💔 Jakham Par Chahat Se Patti 👩🎨 Kaun Baandhega !!
Agar 👩🎨 Bahan Nahi Hogi To Rakhi Kaun🤔 Baandhega !!
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का #Pyaar💝,
और इसी #Pyaar💝 को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Status In Hindi
भाई बहन का 💕 प्यार होता है !!
गंगा ⛈️ की तरह पावन निर्मल !!
रेशम की धागों ➰ में विश्वास होता है !!
भैया…
Tum👉 जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस Tumhe हर बार…
खुशियों की हो Tum👉पे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
हैप्पी रक्षा बंधन👫
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ.!
Raksha Bandhan 2 Line Status
Behan Ke Hathon Mein Bhai Ka Haath Hai,
O Dear Behna Tere Liye Mere Pass Kuch Khas Hai,
Tere Sukoon Ki Khatir Meri Behna,
Tera Bhai Hamesha Tere Sath Hai…
“Happy Raksha Bandhan💝.”
यूं तो राखी 🤗 में हर किसी कि कलाई ⛈️ भारी होती है !!
पर 👩🎨 बहन ना होने का दर्द उससे 🤗 पूछो !!
जिसकी कलाई राखी के दिन 🤔 सुनी पड़ी होती है !!
आज Mere लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है #Pyaara💝 रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
Best Quotes On Raksha Bandhan In Hindi
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना.!
Happy Raksha Bandhan💝 Sister
रिश्ते कई है Dunia में पर ये रिश्ता कुछ खास है,
बहना ने जो हाथ पे बाँधा वो धागा नही विश्वास है !
दुरी हो चाहे कोसो की पर DiL💝 से कभी न देय है,
ख़ुशी हो या हो गम उसे हो जाता है अहसास…
Rishte👫 कई है दुनिया में पर ये रिश्ता है कुछ खास !!
Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi
रंग बिरंगे रशम का ➰ तार !!
भाई 👩🎨👲 बहन का प्यार बढ़ाने !!
अाया राखी का 🎂 त्योहार !!
होली colorfull होती है ,
दिवाली lightfull होती है
और राखी है जो powerfull relationship होती है..
Happy Raakhi Dear BRo🙂
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.!
Raksha Bandhan Shayari In Hindi
![]() |
Raksha Bandhan Ki Shubh Kamanaye |
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
दिल से देता हूं 👲 मै दुआ तुझको !!
कभी ना हो दुख 😩 की भावना मन में !!
उदासी 🤔 छू ना पाए कभी भी 👩🎨 तुझको !!
खुशियों 😄 की चांदनी छा जाए 🤗 जीवन में !!
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..!
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
इस जहा मे प्यार महके जिदगी बाकी रहे,
ये दुआ मागो दिलो मे रोशनी बाकी रहे_
रक्षा बंधन की शुभकामनायें..!!
Raksha Bandhan Wishes In Hindi
अगस्त का महिना पतंग की बहार
भाई के हाथो पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई बहन का ये त्यौहार।
भाई की कलाई पे , बहन का रक्षा कवच
बहन का दुआओं में , भाई का तिलक
पवित्र रिश्तों का , गंगा धारा सा संगम
बहन का प्यार , भाई का दुलार रक्षाबंधन
मलाई वाली बर्फी, फूलों का हार,
अगस्त का महिना पतंग की बहार
भाई के हाथो पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई बहन का ये त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan Shayari
बहनें होती हैं घर की खुशहाली
बहन बिना लगता हैं समय भारी
राखी कि कसम दीदी तेरा भाई तुमसे करता प्यार बहोत है…..!!
तेरे हर सुख-दुख मे तेरा भाई हमेशा तेरे साथ खड़ा है…..!!
आज राखी के त्योहार पर दीदी तेरा भाई तुझे याद करता बहुत है….
No comments:
Post a Comment