Valentine Day Hindi Shayari Images 2019
![]() |
Happy Valentine Day Hindi Shayari Images |
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।
Happy Valentine's Day
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
उस की हर अदा पे हमे प्यार आता हैं
![]() |
Valentine Day Hindi Shayari Images |
हम आपके कौन है 'सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले 'जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।
Happy Valentine's Day
तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।।
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
Happy Valentine Day Hindi Shayari Images
![]() |
Valentines Day Shayari Image |
गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।
Happy Valentine's Day
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
valentines day shayari
![]() |
Valentines Day Shayari Images |
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।
Happy Valentine's Day
हे जानू तू है मस्त मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो हमारी ओर से,
तेरे पीछे पीछे चले यह नया जमाना।।
Happy Valentine's Day
आज करूँगा मैं उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की हैं
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इज़हार
Happy Valentine Day Hindi Shayari Images
![]() |
Valentine Day Shayari Image |
मुस्कुरा कर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना हम जानते हैं।।
Happy Valentine's Day
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।।
Happy Valentine's Day
![]() |
Happy Valentine Day Image |
दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी दोस्ती हमेशा याद रहेगी।।
Happy Valentine's Day
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।
Happy Valentine's Day
Uske baad phir tu na kabhi mujhse door hoga,
Jara soch ke toh dekh kya khushi milegi,
Jis pal teri maang mein mere naam ka sindoor hoga
![]() |
Happy Valentines Day Shayari Image |
हमारी क्या अब याद नहीं आती।
तुम ही भूल गए हो शायद आप हमें,
या फिर याद करते थे ये गलतफहमी थी हमारी।।
Happy Valentine's Day
Ek bar ye bata do ke hamara intezaar hai tumko,
Zindagi bhar karenge aapse hi ham ulfat bas,
Kaho ki hamari is bat ka ikthiyaar hai tumko..
![]() |
Happy Valentines Day Hindi Shayari |
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।।
Happy Valentine's Day
चल जा ग्रीटिंग चमकते हुए,
मेरी हसीन सजनी की बाहों में।
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम,
न कोई गम आए उनकी राहों में।।
Happy Valentine's Day
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही
Valentine Day Hindi Shayari Images 2019
![]() |
Happy Valentine Day Hindi Shayari Images |
आप शब्दों में कहां बन पाओगे।
बस इतना जान लो कि जब बात होगी दोस्त की,
मेरी आंखों में सिर्फ आप ही नजर आओगे।।
Happy Valentine's Day
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं,
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास हैं जिससे हर इंसान संभल जाता हैं
Valentine Day Hindi Shayari Images Download
![]() |
Happy Valentine Images |
हालात ए दिल कुछ इस तरह हमारा है,
याद तुम्हें दिल में सौ बार किया करते हैं।
जब ना आए कभी SMS आपका,
पुराना SMS ही पढ़ लिया करते हैं।।
Happy Valentine's Day
आंखों में बसी हैं आप, जरा ख्याल रखना,
किसी काम से ही सही, पर याद रखना।
हमें तो आदत है! आपको याद करने की,
अगर हिचकियां ज्यादा आए तो माफ करना।।
Happy Valentine's Day
![]() |
Valentines Day Shayari |
रात को दिन, दिन को रात,
सुबह को शाम समझ बैठा हूं।
कुछ भी खोया हूं तेरे प्यार में,
मेरी जान तेरे नाम कर बैठा हूं।।
Happy Valentine's Day
सब फ़रेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं…
valentines day shayari
![]() |
Happy Valentine Day Hindi Shayari Images Download |
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
Happy Valentine's Day
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
Dosto Mujhe Umeed Hai ki Apko ye Happy Valentine Day Hindi Shayari Images & valentines day shayari wala article bahot pasand aya hoga to dosto hume comment karke jarur btaye ki apko ye article kaisa lga. or Adhik Valentine Day Hindi Shayari Images paane ke liye niche diye gaye links par click kare.
Read More...
No comments:
Post a Comment